IPL 2019: Shane Watson shines as Chennai Super Kings beat Hyderabad by six wickets | वनइंडिया हिंदी

2019-04-23 1

Manish Pandey (83*) and David Warner (57) slammed respective fifties to take Hyderabad total to 175/3 in 20 overs. Shane Watson then scored a blistering 96 to star in CSK’s victory. Suresh Raina chipped in with a handy 38 as Chennai reclaim the top spot on the IPL table.

शेन वॉटसन (96) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई ने मंगलवार को हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। जवाब में चेन्नई ने 1 गेंद शेष रहते यह मुकाबला अपने नाम कर लिया। केदार जाधव 11 रन बनाकर नाबाद लौटे।

#IPL2019 #CSKvsSRH #ShaneWatson #CSKbeatSRH